*देश में सम्पूर्ण लॉक डाउन का 17 वां दिन*
*पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर*
सलेमपुर, देवरिया। कोरोना का संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है। पूरी दुनिया में इस संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या 14 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है जबकि मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार जा रहा है।
भारत में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश मे कोरोना बहुत तेजी से अपने पांव पसारते जा रहा है।भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6412 हो गयी है,और इससे मरने वालों की संख्या 199 को पार गयी। जबकि 504 लोग इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
भारत में 1 मार्च को कोरोना के केवल 3 मामले सामने आए थे और 31 मार्च को यह आंकड़ा एक हजार पर पहुंच गया। 1अप्रैल को 600 से कुछ अधिक मामले सामने आए और आंकड़ा 1636 हो गया।लेकिन उसके बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार 9 दिनों में और तेज हो गयी।
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए केंद्र व राज्य की सरकारें हर सम्भव कोशिस कर रही है।कोरोना पर काबू पाने के लिये लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है,वहीं कुछ लोग सरकार की कोशिशों को नाकाम करने पर तुले हुए हैं।
इस वायरस से दुनिया के दो सौ से अधिक देश प्रभावित हैं।10 अप्रैल तक दुनिया भर में इस वायरस ने लगभग एक लाख लोगों की जान ले चुका है और सोलह लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है।जबकि तीन लाख छप्पन हजार छह सौ साठ लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
पूरे भारत में सम्पूर्ण लॉक डाउन का सत्रहवां दिन है।बावजूद इसके कोरोना का कहर और बढ़ता ही जा रहा है।
आप इस वायरस से खुद को बचाने के साथ साथ इसे फैलने से भी रोक सकते हैं।इसके लिए आप-
*ऐसा करें*
-नियमित रूप से साबून व पानी से या अल्कोहल वाले हैंड सेनिटाइजर से कम से कम बीस सेकेंड तक हाथ धोएं।
-खांसने या छीकने के दौरान डिस्पोजेबल टिशू से या कोहनी को मोड़कर अपनी नाक व मुहँ को ढंके।
-जो लोग बीमार हैं उनसे एक मीटर या तीन फीट की दूरी बनाए रखें।
-घर पर ही रहें और अगर आप बीमार हैं तो खुद को परिवार के सभी लोगों से अपने को अलग कर लें।
*ऐसा न करें*
अगर आपके हाथ साफ नही हैं तो अपने आंख, नाक, मुंह को न छुएं।
भारत में तेजी से फैल रहे इस वायरस से संक्रमण का डर भी आपको संक्रमण के चपेट में ला सकता है।क्योंकि डरने के कारण आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाएगा और आसानी से आप कोरोना की चपेट में आ जाएंगे।इसलिए कोरोना का बढ़ते खौफ के बीच अपने को निडर रखें व सावधानी बरतें।
*रवीश पाण्डेय*