कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पत्रकार समन्वय समिति ने की ऑनलाइन बैठक

सलेमपुर (देवरिया)। विश्वव्यापी कोविड 19 कोरोना महामारी के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ ने जंग के लिए पूरे देश के हर प्रांतों के अपने पत्रकारों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की और संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी  सरदार दिलावर सिंह ने सभी को निर्देशित किया कि वे महायुद्ध जैसी इस महामारी के खिलाफ सरकारी नियमों के तहत मिलजुल कर मुकाबला करें।


इसमें प्रांतीय प्रभारी विश्वामित्र मिश्र, लियाकत अहमद, अमित बरनवाल, प्रमोद गुप्ता, विमलेश, राज श्रीवास्तव, आरके श्रीवास्तव, डॉ दिलीप कुमार, मुकेश राव, कुमार प्रसाद गौड़, रामदरश गुप्ता, कमल पटेल, प्रकाश गुप्ता, विनय गुप्ता, आशीष बरनवाल, श्रीराम शर्मा, प्रेम कुमार यादव, गयासुद्दीन लारी, डॉ गोपेश कुमार, ऋषि कांत मौर्या, बृजेश सिंह, पीके तिवारी, हनुमान जी, विधान उर्फ दिलीप, प्रदीप, सन्तोष कुमार वैश्य आदि ने अपने अपने विचार रखे।


इस ऑनलाइन मीटिंग में बिहार से राज श्रीवास्तव, वेस्ट बंगाल से कन्हैया शर्मा एवं विवेकानंद यादव, दिल्ली से अंशु राय, पंजाब से सरदार परमजीत सिंह, मध्य प्रदेश से जगदीश जांगड़े, उड़ीसा से एम चन्द्रन, जम्मू कश्मीर से सैय्यद इरफान, हिमाचल प्रदेश से जगतार, उत्तराखंड से जगत माही आदि अनेक पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखें।