कोरोना महामारी से बचाव के लिए किया गया हवन पूजन



राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने लिया भाग

सलेमपुर, देवरिया। आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना के संकट से गुजर रहा है,पूरे मानव जाति पर खतरा का बादल मंडरा रहा है।सारी मानव जाति आज कोरोना के दुष्प्रभाव के चपेट में आती जा रही है।इससे बचाव के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक प्रवीण जी नेतृत्व में संघ कार्यालय पर हवन पूजन कर ईश्वर से मानव जाति की रक्षा हेतु प्रार्थना किया गया।


वरिष्ठ स्वयं सेवक इन्द्रहास पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने कहा कि आज पूरे देश में कोरोना के चलते पिछले लगभग एक महीने से सम्पूर्ण लॉक डाउन है।लोग अपने अपने घर पर बने हुए हैं और इससे बचने का सबसे कारगर उपायों में यह एक है कि लोगो से दूरी बनाकर सोसल डिस्टेंस का पालन किया जाय।अभी तक इस बीमारी का कोई कारगर इलाज व दवा नही बन पाया है,ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।साथ ही आज अक्षय तृतीया अर्थात परशुराम जयंती पर लोगों को शुभकामना भी दिया।


कोरोना की मार झेल रहे देशवासियों से जिला प्रचारक प्रवीण जी ने सरकार के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया और कोरोना को हराने के लिए अपने अपने घरों पर रहने की बात कही।


संघ कार्यालय सलेमपुर में कोरोना वायरस से बचने के लिए किए गए हवन पूजन में राजेश जी, नित्यानंद राय जी, त्रिलोकी जी, मदन जी, वीरेंद्र जी, नवीन जी, नरेंद्र जी, दुर्गेश जी, अर्जुन जी, अश्विनी जी, विनोद जी, विन्नु जी, पप्पू जी, करुणेश जी आदि लोहा ने भाग लिया।


*रवीश पाण्डेय*