कोरोना ने मानव को सिखाया संस्कार : रजनीश पाण्डेय


सलेमपुर, देवरिया। जहां एक तरफ कोरोना नाम का वायरस पूरे संसार के अपने खौफ से भयभीत कर रखा है वहीं इसका भय लोगों में एक संस्कार भी पैदा कर दिया है।लोग सामाजिक दूरी व साफ सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने में कारगर सिद्ध हो रहा है। उक्त बातें समाजसेवी रजनीश पाण्डेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। रजनीश पाण्डेय ने कहा कि आज पूरा विश्व जहां कोरोना वायरस के खौफ में जीने को मजबूर है वहीं इसके डर ने लोगो मे कुछ नए गुण विकसित करने में सहायक हो रहा है।पूरे देश में सम्पूर्ण लॉक डाउन चल रहा है, लोग अपने अपने घर पर बने हुए हैं ऐसे में लोगो को अपनी इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए योगा व व्यायाम करने की सलाह भी दी।


उन्होंने कहा कि भारत अपनी संस्कृति व सभ्यता के लिए पूरे संसार में विख्यात है, भारत के सनातन धर्म व वैदिक ग्रंथो में यह सारी बातें पहले से उल्लिखित हैं जो आज कोरोना संक्रमण के दौरान सभी लोग हर धर्म सम्प्रदाय के अनुयायी पालन करते नजर आ रहे हैं।


भारत लंबे समय तक विदेशियों के शासन में रहा जिसका प्रभाव आम लोगों पर भी पड़ा और बीच में लोग अपने मूल रास्ते से भटक गए थे,उन्हें अपने मूल संस्कृति व सभ्यता को पहचानने में यह समय कारगर सिद्ध हो रहा है।


साक्षात्‍कार रवीश पाण्डेय