कोरोना से बचने के लिए सरकार के निर्देशों का करें पालन : अवनीश


सोसल डिस्टेन्स के साथ साफ सफाई का रखें ध्यान

सलेमपुर, देवरिया। कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपने आस-पास साफ सफाई का ध्यान रखने की बात अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के देवरिया जिले के अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय ने कही। आगे उन्होंने कहा कि आज पूरे मानव जाति पर कोरोना का संकट मँडरा रहा है, समूचे विश्व के लगभग सभी देश इसके चपेट में धीरे धीरे आते जा रहे हैं। पूरा विश्व वैश्विक संकट के दौर से गुजर रहा है, दुनिया की अर्थव्यवस्था चौपट होती नजर आ रही है, लोगो के सामने रोजगार के संकट गहराते जा रहे हैं। दुनिया के सारे देश इससे बचने के लिए कमर कस लिए हैं फिर भी इसका प्रभाव कम होता नही दिख रहा रोज संक्रमितों की संख्या में बढोत्तरी देखने को मिल रही है। भारत सरकार कुछ हद तक इसके बुरे प्रभाव को फैलने से रोक पाने में कुछ हद तक कारगर दिख रही है ऐसे में सभी को सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने घर पर बने रहने की अपील की।


अवनीश पाण्डेय ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के लोग इस संकट की घड़ी में जरूरत मंदो तक आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाने का काम लगातार कर रहे हैं,समाज का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।


कोरोना महामारी से बचने के लिए जरूरी है कि लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें।साथ ही पाण्डेय ने समाज के सभी सक्षम लोगो से निवेदन करते हुए अपील किया कि ऐसे लोग अपने आस पास ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति या परिवार भूखा न सोए।उन्होंने ने विश्वास दिलाया कि सरकार जनता के सहयोग से कोरोना को हराने में सफल होगी और हारेगा कोरोना तथा जीतेगा हिंदुस्तान।


*रवीश पाण्डेय* की रिपोर्ट