कोटा में फंसे छात्रों व अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस बुलाये बिहार सरकार : सुनंदा



बिहार कांग्रेस प्रदेश के दिनारा विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस नेत्री सुनंदा सिंह ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि-
 राजस्थान कोटा में लगभग 26000 छात्र एवं देश के अन्य राज्य में फंसे हमारे बिहारी मजदूर भाई सरकार से लगातार अपने घरों के वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं एवं प्रार्थना कर रहे हैं फिर जी सुशासन बाबू का नींद नहीं खुल रहा है वह सोए हुए हैं उन्हें गरीबों की आवाज नहीं सुनाई दे रही है छात्रों की आवाज नहीं सुनाई दे रही है। क्या यही आपका सुशासन है? यही छात्र जो राष्ट्र निर्माता एवं देश के भविष्य होंगे। हमारे मजदूर भाई के सहारे जो आप ने चहुमुखी विकास का सपना देखा है, उनके साथ मतभेदता एवं सौतेला पन का व्यवहार क्यों? मुख्यमंत्री जी आपसे बार-बार आग्रह करते हुए यह कहना है की राजस्थान में फंसे हुए छात्रों एवं प्रवासी बिहारी मजदूर भाइयों को अपने घर सकुशल वापस बुला लीजिए।