कोटेदार सरकार के निर्णय का कर रहे पालन : धीरेन्द प्रकाश मिश्रा



मनरेगा व अंत्योदय कार्डधारकों सहित श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों का निःशुल्क बंटा राशन


वितरण के समय सोशल डिस्टेंस का रखा गया ध्यान


सलेमपुर, देवरिया। कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए संकट से निपटने के लिए सरकारें जहां कमर कस इस लड़ाई को हराने में लगे हैं वही गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों को निःशुल्क राशन वितरण करने का आदेश जारी कर इनको इस महामारी में सरकार का साथ देने की अपील कर चुकी है।


सरकार के इस फैसले का कोटेदार बड़ी संजीदगी के साथ पालन करते नजर आ रहे हैं। सलेमपुर तहसील क्षेत्र के गुमटही निवासी धीरेन्द्र प्रकाश मिश्रा ने कहा कि सभी पंजीकृत मजदूरों व अंत्योदय कार्ड धारकों तथा मनरेगा मजदूरों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया इस दौरान लोगों की भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का खासा ध्यान दिया गया। सभी को एक दूसरे से दूरी बनाकर अपना राशन  लेने की अपील करते रहे और एक एक मीटर पर चुने से घेरा बनाकर उसी में लोगो को लाइन से खड़ा कराकर राशन का वितरण किया गया।


कोरोना संक्रमण के कारण फैल रहे महामारी से इन्हें जागरूक कर इससे बचने के उपाय भी बताये गए।


धीरेन्द्र प्रकाश मिश्रा ने कोरोना महामारी का संकट झेल रहे पूरे देश के लोगों की एकजुटता व सजगता का जिक्र करते हुए ग्रामवासियों को इस मुहिम में अपना योगदान देने की बात भी कहे।मिश्र ने राशन लेने आये लोगों को रविवार को रात 9 बजे प्रधानमंत्री के अपील पर अपने अपने घर पर दीप जलाकर इस लड़ाई को लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, पुलिस व सेना के जवानों के हौशला बढ़ाने के लिये दीपोत्सव कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील किया।