लार युवा मोर्चा सामाजिक संस्था ने जरूरतमंदो की मदद की



लार, देवरिया। नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते लार नगर की सामाजिक संस्था लार युवा मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे अभियान कोई भी जरूरतमंद भूखा न रहे इसके लिए उनके टीम के सदस्यों का लार क्षेत्र में मदद अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।लार युवा मोर्चा के अध्यक्ष साहू विशाल कुमार गुप्ता ने बताया लॉकडाउन की वजह से उन लोगो की मुश्किलें बढ़ गई है, जो रोज काम करके अपना गुजारा करते है। उनकी परेशानियों को देखते हुए हमारी संस्था लार युवा मोर्चा ने जरूरतमंद लोगो के बीच राशन बांटने व खिलाने तथा नगर क्षेत्र में राहगीरों को पानी पीने के लिए पानी का स्टाल लगाने का कार्य प्रारम्भ किया है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम में खाद्य सहायता, आश्रय, सामुदायिक स्वच्छता, आपातकालीन राहत व अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले उत्साही युवाओं की टीम शामिल है।
युवा मोर्चा के संयोजक प्रियेश नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सामूहिक प्रयास मौजूदा वक्त की जरूरत है। और हम दैनिक मजदूरों की सहायता के लिए आगे आये है। मोर्चा के सदस्य घर-घर जाकर खाना बाँट रहे है। तो कही घर घर जाकर खाद्य एवं जरूरत की सामग्री उपलब्ध करवा रहा है। यही नही राहगीरों के लिए नगर में पानी का स्टॉल भी लगवाया गया हैं।


*ऐसे बांटते है राशन*


 किट राशन का थैला होता है जिनमे चावल, आटा, दाल, तेल, हल्दी, नमक व सब्जी शामिल रहता है। प्रत्येक किट में 500 रुपये का सामान रहता है। युवा मोर्चा के सहसंयोजक शिशिर राय ने बताया कि टीम का लक्ष्य अगले  10 दिन तक गरीब, मलिन बस्तियों में   500 किट बांटने का है। उन्होंने कहा कि असहायों तक यह किट पहुँचे संस्था का उद्देश्य हैं। नगर क्षेत्र में कोई भूखा न रहे। इसी कड़ी में युवा मोर्चा द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैं।


*लोगों ने हेल्पलाइन न. पर मदद मांगी टीम ने की मदद*


लार में शनिवार को बस्तियों में जाकर गरीबो को खाद्य सामग्री बांटी गई। इसके तहत चावल, आटा, दाल, हल्दी, नमक, तेल व सब्जियों का वितरण किया गया। कुछ स्थानो पर मास्क व सेनेटाइजर भी भी दिए गए।


लार युवा मोर्चा द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर पर जिन लोगो ने फोन करके मदत मांगी थी वहाँ तक टीम ने मदद पहुँचायी हैं। लार थानाध्यक्ष गिरिजेश तिवारी ने युवा मोर्चा के इस मुहिम की सराहना करते हुए शुभकामना भी दी। नगर क्षेत्र के लोग भी इस टीम की सराहना कर रहे हैं।


-शिवाकान्‍त तिवारी की रिपोट