मानवता ही मानवता



 

लखनऊ। थाना आलमबाग के प्रभारी निरीक्षक राजीव द्विवेदी जी को आलमबाग का आलमपनाह कहा जाये तो बुरा ना होगा उनके दिशा निर्देश में भिलावां चौकी प्रभारी गुलाब सिंह व हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत सिंह भी मानवता के काम का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।


फ़िर चाहे राहगीरों को खाना खिलाना हो, गरीब लोगों तक खाना व खाने का सामान पहुंचाना हो या फ़िर लखनऊ के बाहर से आये हुये मजदूर जो क्षेत्र में किराये के मकानो में रह रहे थे लाकडाऊन होने के कारण उन लोगों को भूखे रहने की नौबत आ गयी थी, चिन्हित कर कर के सब को कच्चा राशन व सब्ज़ी मुहय्या कराना हो,
इसके बाद मानवता की मिसाल पेश करते हुये 
आज 12 अप्रैल को  सरदारी खेड़ा में रहने वाले सूरज व दीपक की बूढ़ी माँ का देहान्त हो गया चुँकि सूरज व दीपक अत्यंत गरीब व बेरोज़गार हैं 
उनकी दयनीय हालत की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक *राजीव द्विवेदी जी* ने
सब इंस्पेक्टर *गुलाब सिंह* व हेड कांस्टेबल 
 *इन्द्रजीत सिंह* के द्वारा तत्काल सूरज व दीपक को अंतिम संस्कार हेतु नकद मदद मुहय्या कराई व लाश गाड़ी का इन्तेज़ाम कराया तथा दीपक व सूरज और मौजूद परिवार व रिश्तेदारों के लिये भोजन की व्यवस्था कराई।
इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी SI गुलाब सिंह व bpo इन्द्रजीत सिंह की ये कार्यशैली देख कर क्षेत्र की जनता भावविभोर हो गयी सब ने इनको धन्यवाद दिया व पुलिस विभाग की भूरि भूरि प्रशंसा की।


 


*परवेज़ अख्तर*