देवरिया: मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कोविड 19 को देखते हुए डीएम अमित किशोर अचानक पहुंचे और तैयारी के अलावा कहां क्या चल रहा है, इसके बारे में जानकारी हासिल की। कहा कि महामारी से निपटने में हम सभी लोगों को मिलकर काम करना है। यह चुनौती भरा समय है। इसमें हमें 24 घंटे भी कार्य करना पड़ सकता है। घबराना नहीं है। कही भी कोई दिक्कत हो तो सीधे मुझसे बताएं।
कहा कि कोविड-19 के लिए बने गौरीबाजार अस्पताल में जिस डाक्टर व कर्मचारी की ड्यूटी है वह पूरी मुश्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करें। कंट्रोल रूम की शिकायतों को पूरी गंभीरता से लिया जाय। कोरोना वायरस से संबंधित कोई मरीज मिलता है उसकी जांच कराने में कोताही न बरती जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि सीएचसी व पीएचसी पर डाक्टरों की उपस्थिति चेक करते रहें और अनुपस्थितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। गांवों में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए और फिजिकल डिस्टेंसिग के अलावा इससे बचाव के उपाय बताए जाएं। साबुन से हाथ धाने, सफाई से रहने के साथ ही घरों से बाहर न निकलने व जिनकी जांच हुई है उनको होम क्वारंटाइन में रहने की व्यवस्था की जाय। गांवों में बने क्वारंटाइन सेंटरों में चिकित्सकों की टीम मुश्तैद रहे। वहां लोगों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाय।
यहां मुख्य रूप से सीएमओ डा. आलोक पांडेय, एसीएमओ डा. डीवी शाही, एसीएमओ डा. सुरेन्द्र सिंह, एसीएमओ डा. संजय चंद, एसीएमओ डा. बीपी सिंह आदि मौजूद रहे।