मजदूरों एवं छात्रों को घर पहुँचाये सरकार : साहू विशाल गुप्ता


लार देवरिया युवा मोर्चा ने पत्र भेज मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से गरीब मजदुरो छात्रो को घर तक भेजने की माँग की।  लार युवा मोर्चा की टीम आज मुख्यमंत्री को पत्र देकर पढने वाले छात्र गरीब मजदुरो को उनके घरो तक पहुचाने की माँग करते हुए कहा कि आज भयावह स्थिती मे लोग अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत करना चाहते है। बेरोजगारी की दंश झेल रहे मजदुरो को कारोना ने पैदल शहर से चलने को मजबुर किया है छात्र जीवन की नईया अर्थ पर चलती है शिक्षा के  लिये परिवार के लोग धन भेजने मे असमर्थ हो गये है ये कारोना राष्ट्र के विकास मे बहुत बड़ी समस्या है ईस पत्र को प्रियेश नाथ त्रिपाठी साहु विशाल गुप्ता आलिम लारी सुनील कुसवाहा संजय कुमार, डाo मनीष कुसवाहा दानिस लारी ने लिखा है।