मरीज मसीहा समझते हैं डाॅ. नुपूर को


देेेेेवरिया। डाo नुपूर श्रीवास्तव कारोना संक्रमण से बचने के लिये मरीजों का पूरा सहयोग करती है। जिला देवरिया की चर्चित महिला चिकित्सक डाo नुपूर श्रीवास्तव किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ से एम.एम. बी.एस. व पोस्ट ग्रेजुएट से गोल्ड मेडीलिस्ट रही। डाo नुपूर श्रीवास्तव गाइनो व आपरेशन सर्जरी से बच्चो के डीलेवरी करती है तथा ख़ुशी की बात ये है कि डाo नुपूर श्रीवास्तव जिला महिला चिकित्सालय देवरिया में महिला चिकित्सक है। उनके द्वारा कारोना को लेकर मरीजों को सजगता पूर्वक जच्चा व बच्चा को ध्यान देकर ईलाज करती है। महिलाओ की डिलेवरी में  ईमानदारी पूर्वक कार्य करना इनका लक्ष्य है।


गुरुकुल वाणी समाचार पत्र से शिवाकांत तिवारी ने डाo नुपूर से बात किया तो उन्होने कहा कि कारोना की मुश्किल समय में हम सभी को देश के प्रति पूरा सहयोग करना चाहिए देश में  कारोना से बचने के लिये घरो पर रहे एक मीटर दूरी से अपनी समस्या को बताये जिसका निदान करने में हम पूरा सहयोग कर ईलाज करने में अपना योगदान देकर  समाज की सेवा कर सके। बच्चो के डिलेवरी में डाo नुपूर श्रीवास्तव क्षेत्र के लिये चर्चा की विषय है। दूर दराज क्षेत्र से मरीज डाॅ. नुपूर श्रीवास्तव से चिकित्सा सलाह लेने के लिये मिलते है।


शिवाकान्‍त तिवारी की रिपोर्ट