पीएम ने की महिला ग्राम प्रधान वर्षा सिंह से बात,पूछा गांव का हाल



कप्तानगंज, बस्ती। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर स्थानीय विकासखंड के नकटीदेई बुजुर्ग गांव में ग्राम प्रधान वर्षा सिंह से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने फेस टू फेस बात की जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संजीव प्रसारण को लोगों ने दूरदर्शन के विभिन्न चैनलों पर देखा भी।


ग्राम प्रधान से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2 गज की दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है। दो गज की दूरी ही इसका इलाज है,जैसे मैं और मेरे बगल कोई बरसात के समय छाता लेकर खड़ा हो जाए तो ऑटोमेटिक दो गज की दूरी बन जाती है। बस उसी का पालन करना है। पीएम ने ग्राम प्रधान वर्षा सिंह से पूछा कि पहले के समय में जब केंद्र सरकार से ₹1 चलता था तो गांव में 15 पैसे पहुंचते थे। क्या इस समय जो पैसा एक रुपए दिल्ली से चलता है और पूरे 100 पैसे यानि एक रू. लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है। इससे लोग क्या महसूस कर रहे हैं ? तब प्रधान ने कहा कि मेरे गांव के लोग बहुत खुश हैं। लोगों के पूरे पैसे खाते में आ रहे हैं।  जिस वैश्विक महामारी में आप जैसा प्रधानमंत्री देश के लोगों को मिला है। गांव के लोग काफी खुश हैं तथा गांव के पंचायत और सोशल मीडिया में इस चीज की चर्चा होती है कि ऐसा प्रधानमंत्री होने पर हमें फक्र है।


इस कार्यक्रम के समय जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, उप जिलधिकारी, बी डी ओ, सी एस सी वाई फाई चौपाल से राज किशोर तिवारी, नसीब अली, अमित, बी एस एन एल से पंकज मौर्य, सुरेश सिंह, आदि मौजूद रहे