*प्रेम भावना* 
लखनऊ। थाना प्रभारी तालकटोरा *धनंजय सिंह* अपनी कार्य शैली से लगातार लोगों को चौंकाने वाले और आवाम की भलाई के काम करते रहते हैं 


अपना काम इमानदारी से करते हुये खुद भी एक्टिव रहते हैं और अपनी टीम को भी एक्टिव रखते हैं जिसका रिज़ल्ट अकसर दिखा करता है 
अभी तीन दिन पहले इंस्पेक्टर *धनंजय सिंह* को खबर मिली कि क्षेत्र के मुनेश्वरम पुरम के चन्दन विहार में कुछ लोग 
 *नानवेज़ खाना* बाँट रहे हैं जिससे क्षेत्र में तनाव फ़ैल गया है 
सुचना मिलते ही खाना बाँटने वाले पांच लोगों में चार लोगों को गिरफ़्तार किया जिनमें 
राम लाल शर्मा, राजेश सिंह, राम नाथ, रितु शर्मा, को थाने लाकर पूछताछ किया 
इन लोगों ने पूछने पर बताया कि किसी ने ये खाना बाँटने के लिये दिया था पर किसने दिया था ये नहीं बता पाये।


बहर हाल प्रभारी निरीक्षक तालकटोरा *धनंजय सिंह* ने अपनी सूझबूझ से अराजकता फ़ैलाने वालों के मनसूबे पर पानी फ़ेर दिया। 
आज 11/4 को जब वो सब इंस्पेक्टर *मोo हसन ज़ैदी* के साथ में गश्त पर थे तो जैसे ही E-block सब्ज़ी मन्डी पहुँचे तो क्षेत्रवासियों ने सोशल डिस्टेन्स को मेन्टेन रखते हुए इंस्पेक्टर धनंजय सिंह व पुलिस टीम पर कृतज्ञ भाव से फूल बरसाये और क्षेत्र में अमन कायम रखने हेतु और पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रखने हेतु अभार व्यक्त किया और पुलिस विभाग ज़िंदाबाद के नारे लगाये।


इंस्पेक्टर *धनंजय सिंह* ने जनता के दिल में अपने लिये इतनी मुहब्बत देख कर सबको धन्यवाद दिया।
और लाकडाऊन का पालन करने और एक दूसरे का ख्याल रखने का आग्राह किया।



                   *परवेज़ अख्तर*