लखनऊ। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा तत्काल प्रभाव से कोविड-19 आगामी पर्व/बैसाखी, अम्बेडकर जयंती, चंद्रशेखर जयंती, रमजान माह के प्रारम्भ होने व पशुराम जयंती के दृष्टिगत समस्त स्वीकृत अवकाश निरस्त किए जाते हैं तथा दिनांक 30.04.2020 तक समस्त प्रकार के अवकाश बन्द किए जाते है। विशेष परिस्थितियों में अधिकारी अपने विभागाध्यक्ष से लिखित अनुमति प्राप्त करके ही अवकाश स्वीकृत करेंगे। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
पुलिस मुख्यालय द्वारा आवश्यक सूचना