राशन की समुचित व्यवस्था करे राज्य सरकार : सुनंदा सिंह



राशन के नाम पर मजाक कर रही बिहार सरकार


लॉक डाउन के कारण दैनिक मजदूर, श्रमिक, गरीब व सामान्य लोगो के सामने भोजन के संकट गहराते जा रहे हैं,और राज्य की बिहार सरकार बेखबर हो इनको नजर अंदाज कर रही है। उक्त बातें दिनारा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस की भावी उम्मीदवार *सुनंदा सिंह* ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा। उनहाने कहा कि राशन के नाम पर बिहार सरकार मजाक करना बंद करें और प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य पर आठ किलो चावल आठ किलो आटा देने का प्रावधान करे, क्योंकि एक महीने में एक व्यक्ति किसी तरह से सोलह किलो राशन में  किसी तरह से गुजारा कर सकता है। साथ ही घर-घर लॉक डाउन में पहुंचाने का भी समुचित व्यवस्था करे बिहार सरकार।


राशन के नाम पर पूरे प्रदेश में लूट खसोट मचा हुआ है और सही व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रहा है राहत सामग्री।


अबिलम्ब पंचायत स्तर पर इसकी  समुचित व्यवस्था करवाई जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर राज्य सरकार के खिलाफ इस महामारी में मै *सुनंदा सिंह* चुप नही रह सकती क्योंकि मैं अपने सभी सम्मानित जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं कर सकती। मैं लॉक डाउन का पालन करते हुए और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आंदोलन करने को बाध्य हो जाऊंगी। जिसकी सारी जवाब देही राज्य व केंद्र की सरकार की होगी।