सहायता करने पर, भाजपा सरकार कर रही है मुकदमा दर्ज : अखिलेश यादव

 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों को राशन बाटने पर सरकार सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कम्प्यूटर के सामने दिखावे की समीक्षा से हालात नही सुधरेंगे। सपा कार्यकतार्ओं की तरह सड़क पर उतरकर लोगों की सेवा करनी होगी।



अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा “कोरोनाकाल में सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा राशन वितरण व जनता की सहायता करने पर उन पर भाजपा सरकार द्वारा मुक़दमा दर्ज किया जाना अमानवीय व निंदनीय है। कम्प्यूटर के सामने दिखावे की समीक्षा करने से हालात नहीं सुधरेंगे, सत्ताधारियों को सड़क पर उतरकर सपा की तरह सीधी सेवा करनी होगी।”