भाटपार, देवरिया। भाटपार ब्लाक में बाढ़ ग्रसित गांव कटघरा में संत रविदास आश्रम भरौली टाउन एरिया सलेमपुर के स्वयंसेवकों द्वारा आपसी सहयोग से लोगों के पास राशन की सुविधा पहुंचाया गया। संत गुरु रविदास आश्रम के प्रवक्ता अक्षय कुमार ने बताया कि यह जो गांव है यहां हर वर्ष बाढ़ आता रहता है और बाढ़ से हर वर्ष लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है, गांव यूपी और बिहार का बॉर्डर है ऐसे में सभी संगठनों से अपील है, कि इस महामारी मेंआप भी ऐसे गांव जो बाढ़ ग्रसित हो, ऐसे गांव में राशन पहुंचाना अति आवश्यक है,
इस पुनीत कार्य मे क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) दुखभरी देवी ने 5000 रुपए का योगदान दिया। आश्रम को यह सूचना मिली कि यूपी-बिहार सीमा पर नदी के मुहाने पर बसे गाँव कटघरा मे लोग राशन की कमी से जूझ रहे हैं, आश्रम के सदस्यों ने इसका पता लगाया और खबर को सही पाया। स्वयंसेवकों ने लोगो की मदद से चावल, दाल, आटा, नमक और मसाले का इन्तजाम कर साठ पैकेट तैयार किया और प्रशासन की अनुमति लेकर सहायत सामग्री के साथ उस दुरुह गाँव मे राहत सामग्री जरुरतमन्दो तक पहुँचाई ।एसडीएम सलेमपुर ने अनुमति पत्र देने मे बिशेष सहयोग किया।
राशन पहुंचाने वाले स्वयंसेवकों मे अशोक कुमार, दिवाकर देव,अनूप कुमार, रुदल त्यागी,सुभाष, राहुल आज़ाद और अन्य स्वयंसेवकों का सहयोग रहा।