संत रविदास आश्रम ने जरुरतमन्‍दों को वितरित किया राशन



सलेेेमपुर, देवरिया। सलेेेमपुर टाउन एरिया सलेमपुर के संत रविदास आश्रम द्वारा स्वर्गीय ड्राइवर साहब के सपनो को साकार करते हुये, लाकडाउन की वजह से फाँकाकशी को मजबूर हुये जरुरतमन्‍दो को राशन बितरित किया गया। इस कार्य मे संस्था के स्वयंसेवको और भीम आर्मी की स्थानीय शाखा के सदस्यों ने बढ चढ कर योगदान किया। जरुरत मन्‍दो की पहचान करने हेतु संस्था की तरफ से एक समिती बनायी गयी जिसमे निम्नलिखित लोग शामिल थे।


श्री पवन कुमार
श्री राहुल कुमार
श्री अक्षय कुमार
श्री अमित आजाद
श्री बलबीर सिंह रावन
श्री दिवाकर देव
श्री गोलू अन्‍सारी
श्री संदीप चौहान
श्री दीपक कुमार
डा अवधेश प्रसाद


आश्रम के ब्‍यवस्‍थापक और अम्बेडकर वुद्‍ध साहित्य पुस्तकालय के संचालक श्री रतन भारतीय ने सहयोग और ब्‍यवस्‍था बनाने मे सहयोग किया।


समिती द्वारा चयनित वास्‍तविक रूप मे जरूरतमन्‍द लोगों की सूची बनायी गयी।यह सूची समिती के बहुमत के आधार पर बनायी गयी, न्‍यूनतम सात सदस्‍यो की संस्‍तुति आवश्यक थी। समिती ने यह भी निर्णय लिया कि ब्‍यक्‍ति की गरिमा की रक्षा के लिये किसी भी जरुरतमन्‍दो की फोटो न तो लिया जाय और न ही सोसल मीडिया या अखबार मे प्रकाशित कराया जाय। समिती ने संस्था के लोगों एवं बितरित की जानेवाली वस्तुओं का फोटो लेने एवं प्रकाशित करने हेतु अपनी संस्‍तुति दी ।समिति द्वार संस्‍तुति की गयी सूची निम्‍नवत है।


भरौली


श्री रमन कुमार
श्री इजराइल
श्री अजय कुमार
श्री अब्दुल हक
श्री महेश प्रसाद
श्री सद्‍दाम
श्री संतोष कुमार
श्री अली
श्री मुमताज
श्री अन्‍ताज
श्री इस्‍माईल
श्री इशहाक 
श्री अनवर
श्री ईशा अली 


पिपरा नाजिर


श्री केदार प्रसाद
श्री हरिन्‍दर राणा
श्री महेन्द्र प्रसाद
श्री मन्‍टू राणा
श्री कमलेश प्रसाद
श्री मन्‍टू प्रसाद


सुगहीं 


श्री श्रीराम यादव
श्री रबिन्‍दर गोड़
श्री जोगिन्‍दर गोड़
श्री भीम गोड़
श्री शम्‍भू शर्मा
श्री बृद्‍धिचन्‍द यादव
श्री धर्मेन्द्र यादव
श्री कैलाश गोड़


भठवा धरमपुर


श्री चन्‍दन चौहान
श्री महेश चौहान
श्रीमती किरन देबी
श्रीमती विमला देवी
श्री बिगू 
श्रीमती शिरीपतिया देवी
श्री बेचू
श्रीमती चिन्‍ता देवी
श्री हीरामन प्रसाद
श्री कन्हैया चौहान


हरैया


श्री सुखदेव पटेल
श्री गगन प्रसाद
श्री बबुना
श्रीमती अनीता
श्रीमती लीलावती देवी


सलाहाबाद


श्रीमती सरफरा बेगम
श्री राजाराम
श्री अमित किशोर
श्री संतोष राज 


राशन वितरण और करोना से बचाव व सुरक्षा के उपायो की जानकारी 


श्री अक्षय कुमार, 
श्री राहुल कुमार
श्री पवन कुमार
श्री बलबीर सिंह
श्री गोलू अन्‍सारी
श्री संदीप चौहान
श्री दीपक कुमार


द्‍वारा प्रशासन की अनुमति लेकर किया गया।


संस्था के अध्यक्ष डाॅ. उदय प्रताप आजाद ने राशन खरीदने हेतु रु ११००० और सौरभ फिलिग स्टेशन कस्‍बा सलेमपुर के मालिक  सुरेश गुप्ता द्वारा रु २५०० का सहयोग किया गया। 
डाॅ. आजाद ने सभी स्वयंसेवकों एवं संस्था से सीधे या परोक्ष रूप से जुड़े सभी लोगो को इस कठिन घड़ी मे जरुरतमन्‍दो की सहायता मे सहयोग के लिए आभार ब्‍यक्‍त करते हुये सक्षम लोगों से इस कठिन घड़ी मे आगे आगर जरुरतमन्‍दो के सहयोग करने की अपील की है।


-रविश पाण्डेय की रिपोर्ट