सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करें : धीरेन्द्र प्रताप सिंह


सम्मानित अभिभावकगण एवं प्यारे बच्चों !


आजकल सम्पूर्ण विश्व कोविड-19 नामक अत्यंत घातक बीमारी से ग्रस्त है। यह बीमारी नोवेल कोरोना वायरस से होता है। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, दुनिया के विकसित देश भी इसके आगे लाचार हैं। इस बीमारी का एकमात्र इलाज सफाई और सामाजिक दूरी है। अतः आपसे अनुरोध है कि सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करें।


अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। साबुन से दिन में कई बार हाथ धोएं, छींकते या खांसते समय रुमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करें तथा सबसे दूरी बनाकर रखें। सरकार के आदेशों एवं  चिकित्सकों के सुझाव का पालन करें। अगर आप के गाँव मुहल्ला में 15 मार्च के वाद कोइ व्यक्ति बाहर से गाँव में आया है तो इसकी सुचना 112 न० पर दें इस प्रकार हम इस बीमारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
                 धीरेन्द्र प्रताप सिंह 
                      प्रवक्ता
बलभद्र नारायण इन्टर कालेज, मझौलीराज, देवरिया