सेवा में  फिनो बैंक को अग्रणी सेवा बढाने में अहम भूमिका



भारत देश मे नकदी का उपयोग फिनो पेमेंट्स बैकं ने बढाया ! करोना वायरस की वजह से लाक डाउन होने से नकदी को लेकर गाव मे फिनो पेमेंट्स बैकं ने नकदी रूपये का चलन बढाया है जिससे लोगो की सेवा मे बैकं का सहयोग मिल रहा है 400 फिनो पेमेंट्स बैकं केन्द़, 2 लाख प्वाईंट और प्रतिक भारत पेट्रोल पम्प के माध्यम से बैंक की सेवा मे ग्राहक ए.टी.एम. व आधार से नकदी सुबिधा दी जा रही है। जो पेमेंट्स बैंक की व्यवस्था मे फिनो पेमेंन्ट्स बैंक की शानदार पहल है। इसकी जानकारी के बिषय मे फिनो पेमेंट्स बैंक के लायबेल्टी एरीया मैनेजर शशिकांत तिवारी जो मुख्य ग्रामीण क्षेत्र झांसी, ललितपुर, महोबा मे पेमेन्ट्स बैंक की सेवा में  फिनो बैंक को अग्रणी सेवा बढाने में अहम भूमिका दे रहे है उन्होने बताया कि हम सभी का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र  मे नकदी को ग्राहको तक पहुचाने का है फिनो बैंक की वी.सी. केन्द्र पर आसानी से अपने पैसे निकाल कर अपना काम कर सकते है। कारोना को हराने मे फिनो पेमेन्ट्स बैंक पूरा सहयोग दे रहा है जिसमे एक मिटर की दूरी ग्राहको के बीच मे बनाकर  सेवा प्रदान किया जा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प मे हम सब अपना योगदान देकर भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का कार्य करने में सहयोग करें।