शिक्षा मानव जीवन के उत्थान के लिये उपयोगी : वेदसागर पांडेय 


सलेमपुर, देवरिया। भारत में शिक्षा का प्रचार प्रसार बढ़ता जा रहा है मानव जीवन में शिक्षा का विकास होना आवश्यक है। ये बाते शिक्षा जगत से जूडे शिक्षक वेदसागर पांडेय ने कही। वेदसागर पांडेय ने कहा कि प्रारम्भिक शिक्षा से मनुष्य समाज का विकास करता है इसलिये बच्चो को प्रारम्भिक शिक्षा की नीव को मजबूत करना आवश्यक है माता पिता को शिक्षा और बच्चो पर पूरा ध्यान देते हुए शिक्षा के प्रति प्रेरित करना चाहिए। कारोना मे बच्चो को बिद्यालय जाना मना है इसलिये घरो मे माता पिता और परिवार के सदस्यो को बच्चो के साथ बैठकर उन्हे पढ़ने के लिये प्रेरित करना चाहिए। 


देश की उन्नती मे शिक्षा का सबसे बड़ा योगदान है। कारोना संक्रमण से बचने के लिये घरो मे बच्चे को रखे उन्हे खेलने के लिये बाहर न जाने दे बच्चो मे सफाई को लेकर जागरुक रहे बच्चो का जीवन सबसे महत्वपूर्ण है।


शिवाकान्‍त तिवारी की रिपोर्ट