तुम खाते खाते थक जाओगे हम खिलाते खिलाते नहीं थकेंगे 


लखनऊ। इसी तर्ज़ पर चलते हुये आलमबाग प्रभारी निरीक्षक राजीव द्विवेदी उप निरीक्षक गुलाब सिंह व हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत सिंह कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।


जैसा कि देखा जा रहा है लाॅकडाऊन की भयावाह स्तिथि सही होने का नाम ही नहीं ले रही है जो जहाँ फ़ंसा है वो निकल ही नहीं पा रहा है ज़्यादा तर कारोबार ठन्डे हो चुके हैं 
पर पेट की आग क्या,, उसमें तो आग लगनी ही लगनी है 
उस आग को बुझाने के लिये तमाम समाजसेवी संगठन व सरकार अपने स्तर पर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं ताकि कोई भूखा न सोये। 


इसी क्रम में थाना आलम बाग के इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी, 
सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, बीपीओ इन्द्रजीत सिंह एक फ़रिश्तों के मानिन्द ताकत झोंके हुये हैं और क्षेत्र में पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद  रखते हुए इस बात का भी ख्याल रख रहे हैं कि कोई भूखा न रहे। 


मध्य प्रदेश के 17 मज़दूर जो कि पवन पुरी में किराये के मकान में रहते हैं लाॅकडाउन के कारण निकल न पाने की वजह से खाने के लाले पड़ गये थे उनको 11 अप्रैल को प्रभारी निरीक्षक राजीव द्विवेदी जी के दिशा निर्देश में उप निरीक्षक गुलाब सिंह व हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत सिंह ने राशन पहुँचाया था राशन ख़त्म हो जाने के कारण फ़िर वही हालात बन गये थे जानकारी मिलने पर आज फ़िर प्रभारी निरीक्षक 
 राजीव द्विवेदी उप निरीक्षक गुलाब सिंह व बीपीओ इन्द्रजीत सिंह के माध्यम से राशन पहुँचाया गया। राशन पा कर मज़दूरों के चेहरे खिल उठे सबने एक स्वर में यही कहा के आलमबाग पुलिस वाकई में फ़रिश्तों की शक्ल में है।


 *परवेज़ अख्तर* की रिपोर्ट