व्यापार मंडल व भाजपा ने अखबार वितरको को पेशंन देने की उठाई माँग

भारत देश में जहां करोना बिमारी को लेकर लोग अपने घर में है वही अखबार वितरक अपनी जान की बाजी लगाकर अखबार की प्रतिया घरो तक पहूँचा रहे है। व्यापार मंडल के जिला संगठनमंत्री शिवाकांत तिवारी ने कहा कि भारत का चौथा स्तम्भ मीडिया है जो सरकार की सूचना को लोगो तक अखबार  के माध्यम से देते है इसलिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपिल है कि सरकार के द्वारा कोई पेंसन योजना लाकर अखबार वितरक को भी लाभ देंने मे एक सहयोग करे।


भाजपा कार्यकर्ता विनय तिवारी ने कहा अखबार समाज  के हित मे होने वाले कार्यो को दर्शाता है वितरक अपनी जान जोखिम मे डालकर सेवा प्रदान कर रहे है सरकार बीमा योजना देकर इनकी सुरक्षा उपलब्ध कराये जिससे इनका परिवार सुरक्षित हो सके।


भाजपा के पिछड़ा आयोग के सदस्य त्रीपुणायक जी ने अखबार वितरक की चिंता करते  हुए कहा कि समाज के एक प्रमुख अंग है जो अखबार की सेवा जन-जन तक पहुँचा रहे हम सब को इनकी मदद के लिये आगे आना चाहिए इनकी  सेवा करोना संक्रमण के बाबजुद देश हित मे सराहनीय है।


अशोक पांडेय, रबी रोनियार, अभय तिवारी, उमाकांत मिश्र, विनय पांडेय, रमाकांत मिश्र, अनील ठाकुर,  हितेन्द्र तिवारी, अवधेश जी, प्रभाकर दूबे आदि भाजपा  नेता मोंजुद रहे।