देश के लिये सर्वाधिक टेक्स जमा करने वाले मध्यम वर्ग व्यवसायी आज लाक डाउन की वजह से अत्यधिक परेशान है जहा देश की अर्थव्यवस्था को लेकर आज हम सब चिन्ता व्यक्त कर रहे है। वही मध्यम वर्ग के व्यवसायी दुकान का किराया कर्मचारी का वेतन व अपने परिवार के जीविका चलाने के लिये अपनी पूँजी को ही अपनी जीविका बना कर जीवन व्यतीत करने के लिये मजबूर है मध्यम वर्ग व्यापारी फाइनेंस की सुबिधा का प्रयोग कर व्यापार को चलाता है परंतु आज विकट समय मे यह वर्ग सर्वाधिक उपेक्षा का शिकार है व्यवसाय बंद होने से आज देश के मध्यम व्यापारी सबसे ज्यादा चिन्तित है इसको लेकर देश के एक व्यापारिक संघठन ज़िला उद्दोग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शक्ति गुप्ता ने भारत सरकार के वित्त मंत्री व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माँग किया है कि मध्यम वर्ग के व्यापारी हित मे न्यूनतम दो लाख की ऋण धनराशी को माफ कर व इन व्यापारी वर्ग को आर्थिक मजबूती के लिये पूरा सहयोग की भावना के साथ मदद करे जिससे भारत को आर्थिक राष्ट्र के निर्माण मे एक सहयोग किया जा सके।
व्यवसायियों के हितो का भी ख्याल करे भारत सरकार : शक्ति गुप्ता