आधुनिक भारत के निर्माता थे पंडित नेहरू -डॉ धर्मेंद्र


सलेमपुर, देवरिया । देश के प्रथम प्रधानमंत्री , स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घर पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते मनाया । सलेमपुर में ब्लॉक अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र पांडेय ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे ।आजादी के लड़ाई के अग्रिम पंक्ति के योद्धा पंडित नेहरू ने तमाम कठिनाइयों को झेलने के बाद भी देश को आजाद करा कर ही दम लिया ।प्रधानमंत्री के रूप में देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया ।वह लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी थे ।जिला महासचिव रामविलास तिवारी ने कहा कि जिस लोकतंत्र की रक्षा करते हुए नेहरु जी ने अपना जीवन कुर्बान कर दिया ।आज उसको कुछ लोग कमजोर करने में लगे हुए हैं ।लार टाउन में ब्लॉक अध्यक्ष वशिष्ठ मोदनवाल ने कहा कि पंचशील का सिद्धांत लागू कर उन्होंने राष्ट्र को मजबूती प्रदान किया ।उनके सिद्धान्तों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।


इसके पश्चात अपने घर पर कार्यकर्ताओं ने  प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को रिहा करने की माँग करते हुए इस गिरफ्तारी का विरोध  किया ।