अनुसूचित जाति के लोगों का उत्पीड़न बन्द हो : बचनदेव 


सलेमपुर, देवरिया। भाजपा सलेमपुर के मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल जी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मण्डल द्वारा धर्मपुर में रामाज्ञा गोंड़ उर्फ घुरा से उनके घर मिलने पहुचे । रामाज्ञा गोंड़ पर गांव के कुछ लोगो के इशारों पर प्रताड़ित किया गया जा रहा है । भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष बचनदेव गोंड़ ने कहा कि जिले के कई थानों से इस तरह के प्रकरण आ रहे है अनुसूचित जाति के लोगो को निशाना बनाकर परेशान किया जा रहा है, मेरा जिले के उच्चाधिकारियों से अनुरोध है कि वे इन मामलों को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करें अन्यथा कि दशा में मैं इन मामलों को अनुसूचित आयोग के सम्मुख उठाने के लिये विवश हो जाऊंगा। मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने कहा कि पार्टी रामाज्ञा गोंड़ के साथ खड़ी है।उक्त अवसर पर भाजपा जिलामन्त्री अभिषेक जायसवाल, बृजेश उपाध्याय,आशुतोष तिवारी,सम्पूर्णानंद गुप्ता,अजय गौतम,विजय सिंह,अशोक तिवारी,विनय पांडेय,अजय दुबे वत्स,गिरीश कुशवाहा,कन्हैया मिश्र,व्यास गोंड़,अनिल ठाकुर ,प्रमोद गुप्ता,आदि उपस्थित रहे।