अष्टभुजा मंदिर के पुजारी ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचाने की किये अपील



पिछले चालीस वर्षो से नही कर रहे अन्न ग्रहण-पुजारी संत शिरोमणि अयोध्या दास


सलेमपुर तहसील परिसर में है स्थित अष्टभुजा मंदिर

सलेमपुर,देवरिया। कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने की अपील करते हुए अष्टभुजा मंदिर के पुजारी संत शिरोमणि अयोध्या दास ने कहा कि समाज के गरीब,वृद्ध,विधवा,विकलांग व जरूरत मंदो तक राहत सामग्री पहुंचने का कार्य सबसे बड़ा पुण्य का काम है।जब सम्पूर्ण देश मे कोरोना के चलते लॉक डाउन चल रहा है ऐसे में समाज के जरूरत मंदो को भोजन पहुंचाना सबसे पवित्र कार्य है,इसके लिए नगर सक्षम लोग आकर इस पुनीत कार्य मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।


सलेमपुर तहसील परिसर में स्थित माँ अष्टभुजा मंदिर के पुजारी संत शिरोमणि अयोध्या दास के अथक प्रयास से पिछले दिनों लगभग पांच फुट की माता अष्टभुजा की मूर्ति व लगभग तीन फुट की माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापित किया गया और इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया।पुजारी के आवाहन पर भाजपा नेता बृजेश उपाध्याय,बार संघ के अध्यक्ष सोमेश्वर मिश्रा,समाजसेवी गिरीश कुशवाहा,लेखपाल जितेंद सिंह,सभासद पंकज मद्धेशिया,भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा(गुड्डन भाई),भजपा नेता धनंजय चतुर्वेदी,सतीश यादव,राजन राज मद्धेशिया,सभासद प्रतिनिधि राजन रौनियार,धनंजय रौनियार,रविराज,दोघड़ा निवासी अंगद मिश्रा,धीरेंद्र प्रकाश मिश्रा,रामजी वर्मा आदि लोगों ने अक्षय तृतीया अर्थात परशुराम जयंती से लगातार अब तक क्षेत्र के विभिन्न गांवो तक पहुंचकर जरूरत मंदो तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं।भाजपा नेता बृजेश उपाध्याय व समाज सेवी गिरीश कुशवाहा ने कहा कि लोगों का सहयोग मिलता रहा तो हम सब बाबा संत शिरोमणि अयोध्या दास के आशीर्वाद से सभी जरूरत मन्दो तक राहत सामग्री पहुंचाते रहेंगे।हमारा लक्ष्य है कि क्षेत्र के किसी भी गांव या नगर में इस कोरोना कर्फ्यू में भूखा पेट न रहे,इसके लिए हम सब लगातार लोगो तक पहुंचकर उनकी जरूरतों के अनुसार मदद कर रहे हैं।इसमें क्षेत्र के लोगों का भी काफी सहयोग मिल रहा है और हमारा मनोबल लोग बढ़ा रहे हैं जिसके बलबूते हम सबने मिलकर ठाना है कि कोई भी व्यक्ति इस संकट काल के दौरान भूखा न रहे।


_सांकृत्यायन रवीश पाण्डेय_