बड़ी ख़बर : 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम योगी ने प्रशासन को दिया ये बड़ा निर्देश !


कोरोना के हर दिन बढ़ रहे प्रकोप के चलते पूरे देश मे पीएम मोदी ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था. लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया था. इसके बावजूद भी हालात नही सुध रहे जिसके बाद सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. इस महामारी से बचने के लिए सरकार के पास इसके अलावा अभी कोई विकल्प नही है.


जानकारी के लिए बता दें कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते योगी सरकार अपने राज्य के लोगों की सलामती के लिए एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही है.इसी बीच योगी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है.


सीएम योगी ने आदेश दिए है कि उत्तरप्रदेश की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया जाए. इतना ही नही सीमावर्ती इलाकों को सतकर्ता बरतने को अधिकारियों को कहा है.


गौरतलब है कि सीएम योगी ने सख्त आदेश देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति चोरी छिपे बिना परमिशन के प्रदेश में न घुस पाए. साथ ही सरकार ने ये भी बताया है कि सूबे में दिल्ली से लगभग 4 लाख प्रवासी श्रमिकों और कामगारों की वापसी हो चुकी है. 12 हजार हरियाणा से भी आ चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा है कि आगरा और कानपुर में डेडिकेटेड टीम भेजी जाए.