भटनी देवरिया भाजपा के बुथ अध्यक्ष दूर्गेश तिवारी जो नोनापार के छपरा बुथ के अध्यक्ष है उनके उपर गांव के ही कुछ लोग हमला कर उनके शरीर की हड्डी को तोड़ दिया है जो शर्मनाक घटना है भाजपा के जिला कार्यसमिती सदस्य ब्रहमानन्द मिश्र ने कहा कि जिला मे भाजपा कार्यकर्ता पिटा जा रहा है वही जिला संगठन हाथ पर हाथ रख अपने कार्यो मे लगे है l वही लार मंडल के धमौंली गांव मे दो पक्ष के झगड़े मे बुथ अध्यक्ष बिद्यासागर पांडेय को जान बूझकर फसाया गया है l जो पार्टी हित में सही नही है l भाजपा कार्यकर्ता जान की बाजी लगाकर पार्टी हित में सहयोग बुथ पर करते है l इन मामलो मे अभी तक कोई सही कार्यवाही नहीं हो सकी है आज मूझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है की जिले मे एक वर्ग का उत्पीड़न होना पार्टी के हित में नही है भाजपा कार्यकर्ता की पीड़ा अब बर्दास्त से बाहर है l हम सब का मनोबल जिला संगठन से टूट चुका है l जो बुथ अध्यक्ष दूर्गेश तिवारी को मारने का प्रयास किया है उस पक्ष का भी मुकदमा भाजपा कार्यकर्ता के बिरुद्ध लिखा गया है l अब न्याय की गुहार कार्यकर्ता किससे करे ये विचारणिय प्रश्न हो गया है।
भाजपा के बुथ अध्यक्ष पर हमला होने से भाजपा कार्यकर्ता हुए आहत -ब्रह्मानन्द मिश्र