भाजपा व हियुवा ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती



अकबर की सेना को महाराणा प्रताप ने चटाई थी धूल


बरहज, देवरिया।भाजपा व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती पूर्व सभासद सचिन सिंह की अध्यक्षता में मनायी। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्रपट पर पुष्प अर्पित कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने व राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देने का संकल्प लिया। भाजपा नेता कृष्ण मोहन पाठक व अमरेंद्र गुप्त ने कहा कि वीरता व दृढ़ प्रण वाले महाराणा प्रताप ने 1576 के हल्दीघाटी के मैदान में अकबर की सेना को हराया था। हियुवा जिला मंत्री जितेंद्र भारत व नरेश गोयल ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवाद के प्रतीक महाराणा प्रताप अपने जीवन काल में किसी के सामने ना झुके न टूटे ना रुके। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सचिन शुक्ला रानू , देहात मंडल अध्यक्ष रामजोखन निषाद व विनोद वर्मा ने कहा कि महाराणा प्रताप के दिखाए रास्ते पर चलते हुए हम सभी को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की जरूरत है ।


इस दौरान सोशल मीडिया संयोजक बांसगांव रवि उपाध्याय, मुरली मनोहर उपाध्याय, सभासद अनुपम त्रिपाठी, अनुरुद्ध तिवारी, मुकेश पटेल, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष रवि जायसवाल, राम मिलन सिंह, हिमांशु पांडेय, दिनेश यादव, हरेंद्र विश्वकर्मा, कुलभूषण मद्धेशिया, कमलेश जायसवाल, राजेश गुप्ता, विनोद मद्धेशिया, धीरज गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।


शिवाकान्‍त तिवारी