छोटी गंडक किनारे होगा मुक्तिधाम का शिलान्यास : जे०पी०


सलेमपुर,देवरिया। आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर के अध्यक्ष जे०पी०मद्धेशिया ने कहा कि छोटी गंडक नदी के नदावर घाट में शीघ्र ही मुक्तिधाम का शिलान्यास होगा।यहां शवदाह गृह न होने से क्षेत्र की जनता को दाह संस्कार में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।आम जनता की परेशानी को देखते हुए नगर पंचायत ने यह निर्णय लिया है।इसकी सारी प्रक्रियाएं लगभग पूरी कर ली गयी है।


एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष जे० पी० मद्धेशिया ने कहा कि सलेमपुर को जिला बनाने की मुहिम क्षेत्र की आम जनता के सहयोग से चलाया गया जिसका परिणाम अब जनता को मिलने वाला है।शीघ्र ही सलेमपुर को नगर पालिका का दर्जा मिल जाएगा।उन्होंने बताया कि पिछले लगभग छः महीने से नगर की जनगणना के काम चल रहा था।नगर की जनसंख्या लगभग पचास हजार के आसपास है।जे०पी०मद्धेशिया ने कहा कि सलेमपुर को नगर पालिका व जिला का दर्जा दिलाकर ही दम लूंगा।सलेमपुर नगर पालिका बनने के सारे मानक पूरा कर रहा है,इसे बहुत जल्दी नगर पालिका का दर्जा मिलने जा रहा है।उन्होंने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि नगर की गांधी चौक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाली सड़क को आर०सी०सी०कराकर डिवाइडर लगाया जाएगा साथ स्त्री-पुरुष के  मूत्रालय बनवा कर फूल पौधे लगाकर नगर वासियों को भेंट किया जायेगा।उन्होंने ने कहा कि नगर वासियों के लिए स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने के लिए पिछले तीस वर्षों से उपेक्षित पड़ी पानी की टंकी को चालू किया जाएगा।नदावर घाट से लेकर हड़ुआ वीर बाबा के स्थान से होते हुए मझौली मोड़ तक बंधा पर बनी सड़क का पिच कार्य प्रारंभ होगा जो लॉक डाउन के चलते शुरू नही हो पा रहा।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का चौमुखी विकास ही हमारा लक्ष्य है।आने वाले दिनों में नगर की सडके विजली की रौशनी में जगमगा जाएंगी जिससे आने जाने वालों को परेशानी का सामना न करना पड़े।


_संककृत्यायन रवीश पाण्डेय_