भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश मे नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे चल रही है वही भारत जैसे देश में भी कारोना महमारी का प्रकोप फैला है। भाजपा के कार्यकर्ता फंड के माध्यम से देश के लिये सेवा दे रहे हैं। अच्छी बात है होना चाहिये परंतु देश के सर्वोच्च सदन मे सांसद का भत्ता बढाकर देश सेवा हो तो मैं इसकी निन्दा करता हूँ।
आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से एक सवाल है गरीब का बेटा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है किसान का बेटा अपने अनाज का मुल्य खोज रहा है व्यापारी समाज कारोना महमारी से व्यापार को प्रभावित देख रहा है मजदुर वर्ग अपने जीविका हेतु कार्य खोज रहा है इस बुरे वक्त आप सांसद व नेताओं का भत्ता बढाकर देश को चिंता का विषय बना दिया है। देश मे पांच सौं रूपये प्रति माह देने से सम्मान निधि देने से किसान का बेटा अपने बच्चे को पढाने मे असमर्थ है आज बड़े शहर मे जीविका चलाने वाला गरीब आपकी बाट जोह रहा है और बोल रहा है कि क्या यही अच्छे दिन है। इससे बेहतर तो वो पुराने दिन दिन थे जब पेट मे खाने के लाले न थे। आज वो गंगा मैया कहा है, वो देश का लाल कहा है आपकी अर्थव्यवस्था आपकी जी डी पी कहा है इस पर बिचार हो भगवान की लाठी बोलती नही है कुछ कर दिखाती है इसलिये इंसान से नही मगर भगवान से डरियेल। मैं आपके ईमानदारी तब मानता जब आप गरीबो को पेंसंन देकर बुरे वक्त मे जीविका देते आपका कार्यकर्ता झेल रहा है लेकिन एक सच्चे सीपाही की तरह मेहनत कर रहा था। आपने स्वयं भाजपा परिवार की चिंता नही किये तो देश के लिये क्या कर सकते है। बिचारणिय प्रश्न है। ये लेख गुरुकुल वाणी को समर्पित करता हूँ जो समय- समय से एक अच्छे विचार को समाज मे प्रदर्शित किया है।