सलेमपुर देवरिया l आज पहली बार वर्ष 2020 मे ईद का त्योहार फिका दिखाई देने जा रहा है क्योकी विश्व मे कारोना वायरस ने मानव जाति पर कहर बनकर टूट पड़ा है जो दुखद है इसलिये सच्चे मुसलमान होने के नाते हम सब ईद को अपने घर रहकर मनायेंगे l वर्ष 2020 मे ईद त्योहार पर नये कपड़े की खरीददारी नही हो रही नमाज अदायगी भी सुरक्षा के साथ घर में ही करने का निर्णय लिया है l बच्चे इस बार उदास भी है क्योकी कारोना वायरस का भय बना हुआ है मेले का आयोजन नही होगा आपसी मिलन की प्रक्रिया नही होनी है ईद हमारे मजहब का प्रमुख त्योहार माना जाता है ये सभी समाज को खुशियां बाटने का त्योहार माना गया है भारत ही नही पूरे विश्व के मुसलमान ईद को अपने ढंग से रोजा के माध्यम से खुदा को याद करते है और उनकी ईबादत के लिये अपने सर को झुकाकर शजदा भी करते हैं l ये सभी जानकारी सपा के पूर्व सभासद व व्यापार मंडल के तहसील उपाध्यक्ष मेराज अबदुल्लाह ने गुरुकुल वाणी पोर्टल न्यूज के शिवाकांत तिवारी को ईद के बिषय पर जानकारी दीया है जीससे समाज को ईद शांति पूर्वक मनाया जा सके l