कोरोना का दस्तक जिले में!हो जाएं सावधान : सौरभ पाण्डेय



सलेमपुर, देवरिया। देवों की भूमि देवरिया में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित नही पाए गए थे लेकिन अचानक जिले में दो लोगों के संक्रमित पाए जाने से पूरे जनपद में हड़कंप मच गया है।जिले के रामपुर कारखाना के निकट बिसुनपुर कला में जैसे ही कोरोना संक्रमित मरीज के पाए जाने की पुष्टि हुई कि जिला प्रशासन सख्ते में आ गया और तीन किलोमीटर के क्षेत्र में पूरे इलाके को प्रशासन द्वारा लॉक कर दिया गया है।


ऐसे हालात में जनपदवासियों से अपील करते हुए समाजसेवी सौरभ पाण्डेय ने कहा कि लोग सचेत हो जाएं और सामाजिक दूरी बनाते हुए साफ सफाई का ध्यान रखे ।साथ ही सरकार के निर्देशों का पालन करें।ग्रीन जोन से अब देवरिया ऑरेंज जोन में आ गया है।लोग शीघ्र सावधान नही हुए तो रेड जोन में आने में समय नही लगेगा।पाण्डेय ने कहा कि देवों की भूमि देवरिया पर निश्चित रूप से देवताओं की कृपा रही जिससे अभी तक जनपदवासी सुरक्षित हैं।औद्योगिक राजधानी मुंबई से चलकर आने वाले लोगो मे कोरोना का संक्रमण पाया गया है।अभी समय है जिससे जनपद के लोग सावधान होकर सरकार के निर्देशों का पालन करे।अपनी इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए योग,व्ययाम सहित आयुर्वेद को अपनाए।