कोरोना कहर को देखते हुए सरकार शराब विक्री पर लगाये प्रतिबंध: सौरभ पाण्डेय



सलेमपुर, देवरिया। कोरोना संक्रमण व सम्पूर्ण लॉक डाउन के बीच सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने कस जो निर्णय लिया है उससे जहाँ एक तरफ सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ रही वही दूसरी तरफ कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है।इसलिए सरकार तुरंत फैसला लेते हुए शराब की विक्री प्रतिबंधित करे।उक्त बातें हिन्दू राष्ट्र सेना के जिला उपाध्यक्ष देवरिया सौरभ पाण्डेय ने कही।


केंद्र व प्रदेश की सरकार से मांग करते हुए सौरभ पाण्डेय ने कहा कि यदि मदिरा बिक्री को प्रतिबंधित नही किया गया तो सरकार के चालीस दिनों के प्रयास पर पानी फिर जाएगा और संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या दिन दूना व रात चौगुना बढ़ने लगेगा।पिछले दो दिनों में खोली गयी दुकानों में सर्वाधिक भीड़ शराब की दुकानों पर देखने को मिली है,जहां सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाई गयी।समय रहते सरकार इस पर रोक नही लगती तो कोरोना का संक्रमण गांव गांव फैलने में समय नही लगेगा।


सांकृत्यायन रवीश पाण्डेय