कोरोना ने ईद के त्योहार को किया फीका : सिम्मी खान 

 


सलेमपुर, देवरिया। नगर के प्रतिष्ठित मानवस्थली पब्लिक स्कूल की लेखाकार सिम्मी खान ने बताया कि कारोना वायरस के भारत में आने से बहुत नुकसान हुआ है देश के साथ-साथ सभी धर्मो के त्योहार पर प्रभाव डाला है। मेरे मुस्लिम धर्म का प्रमुख त्योहार ईद है इसे हम ख़ुशी पूर्वक मनाते रहे है लेकिन मेरे जीवन काल में पहली बार ऐसा वक्त है जब ईद का उत्साह कम है सभी लोग अपने जीवन की सुरक्षा में लगे है यह त्योहार आपसी प्रेम व सौंहार्द का माना जाता है। बाजार की रौनक बहुत फीकी है व्यापारी वर्ग व समाज के बिभिन्न लोगो के लिये ये साल बहुत दुखदायी  है। ये वर्ष जीवन काल के लिये यादगार रहेगा की जब देश की रफ्‍तार को एक कारोना वायरस ने रोक दिया था, विश्व में हाहाकार का वर्ष 2020 माना जायेगा।