मातृ दिवस एक भाव है जो माँ की महीमा और ममता को दर्शाता है आज दुनिया में सभी बच्चे अपनी माँ के लिये प्रेम की भावना मे इसे जन्मदिन के रुप मे मनाते है।
ये बातें सूरज तिवारी ने गुरुकुल वाणी न्यूज से शिवाकांत तिवारी से बार्ता के दोंरान कही सूरज तिवारी ने कहा कि मेरी माँ जीवन रेखा है उसने अपनी प्रेरणा से मूझे जीने का ढंग सिखाया है मैं अपनी माँ को आज के दिन शुभकामना देता हूँ की जिन्होने मेरे लाइफ लाइन को एक नई दिशा दी है। मेरे जीवन को सुखमय बनाने का प्रयास मेरी माँ ने किया है उनका आशिर्वाद मेरा लक्ष्य है साथ ही साथ अपने पिता का ऋणी भी हूँ जिन्होने मेरी माँ को जीवन काल में आज तक कही उन्हे झुकने नही दिया ये प्यार माता पिता के जीवन मे ही संभव है मैं उनके चरणो को बारंबार प्रणाम करता हूँ जिन्होने मूझे जन्म दिया। ये दिन हमेशा आये जीससे माँ की ममता का छाव मूझे प्राप्त होता रहे। मैं अपने जीवन के उन सभी माँ को प्रणाम करता हूँ जिन्होने मूझे अच्छी सिख दिया।