सलेमपुर देवरिया आज मदर्स डे पर सलेमपुर के लोकप्रिय भाजपा सांसद और उनके अनुज ने अपनी माँ के त्याग और तपस्या को याद करते हुये कहा कि आज मदर्श डे जो स्पेशल डे है आज के दिन हर बेटा अपनी माँ को याद करता है उसी क्रम मे सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रविन्द्र कुसवाहा ने कहा कि माँ का जीवन बड़ी आस्था का है उसे अपने जीवन काल में हम सब को उतारना चाहिए मेरी माता स्वo गनेशा देवी जिनका जीवन परीवार के प्रति समर्पित था। उन्होने मेरे जीवन मे एक नयी ज्योती जगा दी जीससे आज मैं एक सदन का सदस्य हूँ उनकी याद ने मुझे भाव बिभोर कर दिया है। वही उनके छोटे भाई भाजपा नेता जयनाथ कुसवाहा ऊर्फ गुड्डन ने कहा की माँ की ममता अपने बच्चो के लिए होती है जिसका ऋण कभी उतारा नही जा सकता। आज का दिन मेरे जीवन के लिये महत्वपूर्ण है यूँ तो इस तिथि ने माँ की याद व बचपन को याद करा दिया है मैं अपनी माँ स्व o गनेशा देवी को मन से याद कर उन्हे श्रधांजली दे रहा हूँ।
-शिवाकांत तिवारी