माँ की प्रेरणा से जीवन हुआ सुखमय : काली प्रसाद  


सलेमपुर, देवरिया। आज मदर्श डे है लोग अपने जीवन पर अपनी माँ के प्रभाव और माँ के योगदान की गाथा को याद करते है। इस पावन अवसर पर अपनी बात जन प्रतिनिधियो ने भी कही और अपनी माँ के संघर्षो और त्‍याग को याद किया। सलेमपुर क्षेत्र के बिधायक काली प्रसाद ने कहा कि माँ जीवन की प्रेरणा है। आज समाज के प्रति मेरी निष्ठा व ईमानदारी जो दिखती है ये सोच मेरी माँ स्वo गुदिया देवी की देन से है मेरा जन्म कोलकाता मे हुआ था मेरे पिता स्वo राजमन प्रसाद मुल निवास बगहा थाना मईल देवरिया से थे।


कोलकाता मे रेलवे मे नौंकरी किये पिता की मृत्यु के पश्चात  मेरी माँ गुदिया देवी ने हमारी शिक्षा व जीवन के प्रति पूरा  सहयोग किया। मैं अपनी माँ के प्रति आज सच्ची श्रधांजली  दे रहा हूँ क्योकी आज उनकी देन से मैं एक जन प्रतिनिधि  का कार्य कर रहा हूँ। उनका आशिर्वाद हमेशा परीवार पर बना रहे।