नगर पालिका बनने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर : विनय पाण्डेय


नगर पालिका बनाने में विधायक काली प्रसाद का योगदान

सलेमपुर, देवरिया। आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर नगर पालिका बनने के राह पर अग्रसरित है।नगर पालिका बनने से विकास की गति जहां तेज होगी वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।उक्त बातें पूर्व अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सलेमपुर तथा पूर्व नगर महामंत्री सलेमपुर तथा भजपा सलेमपुर के सेक्टर प्रभारी विनय पाण्डेय ने कही।उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र सलेमपुर के विधायक काली प्रसाद ने पिछले दिनों सदन में नगर पंचायत को नगर पालिका बनाये जाने के मुद्दे को उठाया था जिसे संज्ञान में लेते हुए सरकार ने सर्वे कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया।नगर का सर्वे कराकर शासन को रिपोर्ट भेज दिया गया है जिसके आधार पर नगर के सटे अन्य कई गांवो को लेकर शीघ्र नगर पालिका की घोषणा शासन द्वारा कर दिया जाएगा।


विनय पाण्डेय ने विधायक द्वारा सड़को के निर्माण व पुनरुद्धार की बात कहते हुए बताया कि नवलपुर व मझौलीराज  को जोड़ने के लिए गंडक नदी पर पीपा पुल के लिए शासन स्वीकृति करा दी है जिसका कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ हो जाएगा। सलेमपुर-भागलपुर सड़क विधायक निधि से ठेंगवल स कुंडली तक का मार्ग शीघ्र पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।सलेमपुर से नदावर तक मार्ग निर्मित हो चुका है। नादवार से मझौली मार्ग तक का बंधा पिच रोड प्रस्तावित है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा।कावंरिया रोड मझौलीराज से सोहगरा बिहार सीमा तक शासन से स्वीकृत हो चुका है उस पर भी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।


पिछले लगभग दो माह से चल रहे सम्पूर्ण लॉक डाउन के चलते इन कार्यो को मूर्त रूप देने में विलंब हुआ है।शीघ्र ही इन अधूरे पड़े कार्यो को शुरू करने की योजना है।


*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय*