नगर पंचायत अध्यक्ष जनता को कर रहे गुमराह : इन्द्रहास


नगर सीमा से बाहर कैसे बन सकता मुक्तिधाम


नगर पालिका बनाने में सम्पूर्ण योगदान विधायक का

सलेमपुर, देवरिया। आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष जे० पी० मद्धेशिया द्वारा यह कहा जाना कि नगर के जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए छोटी गंडक के किनारे नदावर घाट में मुक्तिधाम बनाया जाएगा सर्वथा जनता को गुमराह करने वाला बयान है। उक्त बातें इन्द्रहास पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने कही। आगे उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को नगर सीमा से बाहर नगर पंचायत के धन का उपयोग करने का अधिकार नही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार अलग से धन आवंटित कर मुक्ति धाम के निर्माण कराती है जिसमे नगर पंचायत की कोई भूमिका नही।


सलेमपुर को नगर पालिका बनाने की मुहिम स्थानीय विधायक काली प्रसाद द्वारा चलाया गया जिसका प्रतिफल अब मिलने जा रहा है। लेकिन इस पर भी लोग राजनीति करते हुए अनुचित श्रेय लेने में लगे हुए हैं। पिछले कुछ माह पहले विधायक काली प्रसाद ने सदन के पटल पर सलेमपुर को नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव रखा था। जिसको गंभीरता से लेते हुए सरकार ने इस नगर का सर्वे कराया जिसमे नगर के आस-पास के गांवो को शामिल करते हुए अब सलेमपुर को नगर पालिका का दर्जा देने की प्रक्रिया अग्रसर है। जिसका अनुचित श्रेय कुछ लोग लेना चाहते हैं।


*सांकृत्यायन रवीश पाण्डेय*