सलेमपुर देवरिया प्रवासी मजदुर की राशन कार्ड की बात को गंभीरता से उठाते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह , प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल जी क्षेत्रिय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री रतनाकर पांडेय जी, आदि नेताओ से विडीयो कॉल पर बार्ता हुई डा o त्रीपुणायक विश्वकर्मा से हाल चाल भी प्रदेश के नेताओ ने लिया उन्होने ने कहा कि प्रदेश शासन मे पिछड़ा आयोग के सदस्य व गोरखपुर क्षेत्रिय कार्य समिती भाजपा का सदस्य होने के नाते मेरा फर्ज है की गरीबो मजदुरो की समस्या से प्रदेश संगठन से अवगत कराने का कार्य करू l भुखे को भोजन देने मे कोई दिक्कत नहीं हो सके समाज का विकास देश हित मे आवश्यक है l क्षेत्र का विकास मेरा लक्ष्य है इसकी लिये मैं तन मन धन से आगे लगा रहुंगा l प्रदेश सरकार ईमानदारी से कार्य करने के लिए सक्षम है l भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की धरोहर है इसके लिये हम सब को मिलकर सहयोग की भावना से काम करना चाहिए l