सलेमपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुधाकर गुप्त ने नगर पंचायत सलेमपुर के द्वारा हरैया वार्ड मे नाली निर्माण मे धांधली को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है उन्होने बताया की नन्दू मिश्र के मकान तक बनने वाली नाली आरसीसी निर्माण में पास है लेकिन ठिकेदार द्वारा सफेद बालू व ईट लगाकर निर्माण कराया जा रहा है जो शासन के नियमो की धज्जिया उड़ा रहा है वार्ड के निवासी भी ईस कार्य से असंतुस्ट है l सरकार के धन का दुरूपयोग नगर पंचायत सलेमपुर मे किया जा रहा है l दो माह पूर्व एक सेंट जेवियर्श स्कूल की सड़क को लेकर नगर के लोगो के साथ धरना प्रदर्शन किया लेकिन द्वेश भावना से सड़क का निर्माण नही कराया जा रहा है ईस क्षेत्र के लोग पूरी तरह से आहत है ईस सड़क की मांग एक वर्ष पूर्व से चली आ रही है टेंडर होने के बाद भी निर्माण नही किया गया है ईस सड़क निर्माण में भी धांधली होने की आशंका है ईस लिये अभी तक निर्माण कार्य प्रारम्भ भी नहीं हो सका है l
सलेमपुर हरैय़ा वार्ड मे नाली निर्माण में हो रही है धांधली - सुधाकर गुप्त