सलेमपुर देवरिया भाजपा नेता व पूर्व सभासद मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन ने सलेमपुर नगरपालिका बनाये जाने की मेरी मांग पत्र पर बिचार कर अधिसाशी अधिकारी सलेमपुर से आख्या मांग कर सलेमपुर को नगरपालिका बनाये जाने की राह खोल दी है l सलेमपुर भाजपा के क्षेत्रिय बिधायक काली प्रसाद जी को मांग पत्र देकर मैने सदन मे नगर पालिका बनाये जाने के बात कही l जिसे गंभीरता पूर्वक उन्होने सदन मे प्रश्न लगाकर क्षेत्रके विकास को गति दिया है सलेमपुर नगर पालिका बनने से कई गांव क्षेत्र का विकास होगा l मनोज विश्वकर्मा ने सलेमपुर बिधायक काली प्रसाद की सरहना करते हुए कहा की सलेमपुर नगरपालिका के अपने मांग पत्र का पूरा श्रेय मैं बिधायक काली प्रसाद को देता हूँ और उम्मीद है कि इसे नगर पालिका बनाये जाने मे सभी जनप्रतिनिधी अपना पुरा सहयोग देंगे l
सलेमपुर नगर पालिका बनाये जाने से विकास के रास्ते खुलेंगे : मनोज विश्वकर्मा