सलेमपुर, देवरिया। सलेमपुर बिधायक काली प्रसाद ने बिधानसभा मे रखा था प्रस्ताव। भाजपा के सलेमपुर बिधानसभा के बिधायक काली प्रसाद ने सलेमपुर को नगर पालिका बनाये जाने का प्रस्ताव सलेमपुर हरैया लाला निवासी मनोज विश्वकर्मा के लिखित कागजात को ध्यान देकर इसे बिधानसभा सदन मे प्रश्न याचिका लगाकर विकास की गति को आगे बढाने का कार्य किया क्षेत्रिय बिधायक की पहल से ये मामला पूरी तरह से धार पकड़ लिया है शासन ने इस मुद्दे पर नगर पंचायत के अधिसाशी अधिकारी सलेमपुर से आख्या मांगकर नगर पालिका बनाये जाने मे पूरा सहयोग करने की बात कही है जो इस क्षेत्र के लिये खुशी की बात है। 28/992 याo सं o 2019 प्रस्ताव 6-1-2020 को देखते हुए आख्या मांगी है कुछ वर्ष पूर्व क्षेत्र के लोगो ने जिला सलेमपुर बनाये जाने का प्रस्ताव शासन को दिया जिस पर धरना प्रदर्शन भी हुआ था लेकिन सलेमपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी मनोज विस्वकर्मा की पहल ने रंगत ला दिया है जिसे शासन ने पूरी तरह कार्य करने मे लग चुकी हैं। इससे विकास को गति मिलेगी।
सलेमपुर नगर पालिका बनने की राह पर : काली प्रसाद