सलेमपुर नगर पंचायत नगर पालिका बनने की राह पर


लम्बे समय से जन-प्रतिनिधियों व समाजसेवियों द्वारा की जा रही थी मांग

सलेमपुर, देवरिया। आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर अब नगर पालिका बनने की राह पर है।सलेमपुर को नगर पालिका बनाये जाने के लिए यहां के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों द्वारा लम्बे समय से मांग की जा रही थी।जिसका प्रतिफल अब मिलने जा रहा है।


इस संदर्भ में गुरुकुल वाणी के संवाददाता रवीश पाण्डेय ने जब जन प्रतिनिधियों व समाजसेवियों से बात की तो विधायक काली प्रसाद ने बताया कि सलेमपुर नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिलाने के लिए विधानसभा में प्रश्न उठाया और इस संदर्भ में शासन को पत्र लिखकर मांग किया कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए सलेमपुर को नगर पालिका का दर्जा दिया जाय । मेरे द्वारा किये गए मांग को शासन ने संज्ञान में लिया और सलेमपुर को नगर पालिका बनाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है जिसे शीघ्र ही मूर्त रूप दिया जाएगा।


समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा से जब इस संदर्भ में बात की गयी तो उन्होंने कहा कि हम इसके लिए शासन स्तर से मांग कर रहे थे और क्षेत्र के माननीय विधायक काली प्रसाद से मिलकर सरकार से पहल करने की भी अपील किये थे।मेरे अपील पर विषयक ने शासन को पत्र लिखकर और विधानसभा में इस मुद्दे को उठाकर क्षेत्र की जनता के तरफ से सरकार पर दबाव बनाकर इसे नगर पालिका घोषित कराने के लिए अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।वह दिन दूर नही जब सलेमपुर की जनता को नगर पालिका बनाने का तोहफा मिलेगा।


वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष जे०पी०मद्धेशिया का कहना है कि पिछले लगभग छह माह से सलेमपुर को नगर पालिका बनाने की प्रक्रिया शासन द्वारा की जा रही है।नगर की जनगणना कार्य कराया गया जिसमें इस नगर (सलेमपुर) की पचास हजार के आस पास जनसंख्या का आंकड़ा सामने आया ।


सलेमपुर नगर पालिका बनाने के सभी मानक पूरा कर रहा है इसे बहुत जल्दी नगर पालिका का दर्जा मिल जाएगा।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सलेमपुर को जिला व नगर पालिका बनाने की लड़ाई हम क्षेत्र की जनता के सहयोग से लंबे समय से लड़ रहे थे जिसका प्रतिफल अब मिलने जा रहा है।लेकिन मेरी लड़ाई अभी जारी रहेगा जब तक कि इसे जिला बनाये जाने की घोषणा नही हो जाती।


समाज सेवी व सपा नेत्री रंजना भारती ने सलेमपुर को नगर पालिका बनाये जाने के लिए कहा कि इस संदर्भ में मैने पिछले दिनों नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर सलेमपुर को नगर पालिका बनाये जाने के लिए मांग किया था।साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी इस संदर्भ में पत्रक की एक प्रति प्रेषित की थी।पत्र के माध्यम से सलेमपुर को निजामाबाद, कस्बा सलेमपुर व औरंगाबाद को लेते हुए नगर के सटे अन्य गांवो को शामिल कर नगर पालिका घोषित करने की मांग की थी।साथ ही तहसील मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सभा पिण्डी को नगर पंचायत बनाये जाने की मांग पत्रक के माध्यम से की थी।सरकार इसे अपने संज्ञान में लेते हुए सलेमपुर को नगर पालिका का दर्जा देने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।बहुत शीघ्र सलेमपुर को नगर पालिका का दर्जा शासन द्वारा घोषित कर दिया जाएगा।


रंजना भारती ने कहा कि सलेमपुर को नगर पालिका बनाये जाने से यहां का विकास और तेजी से होगा।साथ ही सलेमपुर में दीवानी न्यायालय शीघ्र बनाये जाने की भी बात कही।और इसके लिए संघर्ष जारी रखने की भी बात उन्होंने कहा।


गुरुकुल वाणी के संवाददाता रवीश पाण्डेय ने इन जन प्रतिनिधियों व समाजसेवियों से बात करने पर पाया कि समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा के पत्रक पर विधायक काली प्रसाद के सदन में इस मांग को उठाने के बाद सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी देवरिया द्वारा एस डी एम सलेमपुर से इस संदर्भ में आख्या मांगी है जिसे शासन को उपलब्ध कराया जा सके।


सभी के प्रयास का प्रतिफल नगर पालिका के रूप में मिलता है तो निश्चित रूप से सलेमपुर नगर के विकास की गति बढ़ जाएगी।


*सांकृत्यायन रवीश पाण्डेय*