सनातन धर्म के संस्कारों को अपना रहे पाश्चात्य देश : अवनीश पाण्डेय


वैदिक परंपरा से अमेरिका में हुआ हवन व पूजा

सलेमपुर, देवरिया। अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण संस्थान के देवरिया जिला अध्यक्ष सांकृत्यायन अवनीश पाण्डेय ने कहा कि जब पूरी दुनिया में कोरोना नामक वायरस ने तबाही मचा रखी है वैसे में भारत मे इसका प्रभाव अन्य देशों की अपेक्षा कम है।हमारी सरकार द्वारा समय समय पर इसके लिए लिया जा रहा निर्णय व किये जा रहे उपाय के साथ साथ वैदिक परंपरा के अनुसार सदियों से हवन, पूजन की विधि इसमें कारगर सिद्ध हो रही है।इसे देखते हुए पाश्चात्य देश भी सनातन धर्म के परम्पराओं को अब अपनाने लगे हैं।इसका जीता जागता उदाहरण सर्वशक्तिमान अमेरिका है जहां आज वैदिक परंपरा से हवन,पूजा-पाठ कर के कोरोना से बचाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।


आज हम सब के लिए गर्व का दिन है , इस कोरोना काल जहा दुनिया अस्त्वस्त हुई है । वहीं हमारे हिंदुस्तान को  सब देश बधाई दे रहे है, और  इस प्रकार की व्यवस्था कैसे बनी हुई है, इस पर चर्चा भी कर रहे है । इस प्रकार के समाज में हम सब कहीं न कहीं अपनी संस्कृति को भूल भी रहे है , परन्तु आज पूरी दुनिया सनातन धर्म से न्याय, व्यवस्था , की एक अनोखी सीख ले रही है । प्रातः काल अमेरिका के राष्ट्रपति के आवास पर हिन्दू धर्म के अनुसार शांति पाठ हुआ और ट्रंप ने पंडित जी को ब्राह्मण देव कह कर संभोधित भी किया। ये पल हमारे लिए गर्व की बात है ,जहा हमारे देश के कुछ लिबरल लोग हिन्दू धर्म और ब्राह्मण जन का अपमान जैसे कुकृत्य कर रहे है, वहीं बाहरी देश हमारे धर्म से ज्ञान अर्जित कर रहा है ।  जहा करोना काल में हाथ न मिलने को मना किया गया वहीं नमस्ते कर अपने पारिवारिक व सामाजिक रिश्तों को मजबूत करने की बात भी कही  गई । हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है ।


*सांकृत्यायन रवीश पाण्डेय*