संत रविदास आश्रम ने जरुरतमन्‍द परिवारो को भेंट की सिवईयाँ : दिवाकर देव





सलेमपुर देवरिया नगर पंचायत स्थित संत रविदास कल्याण संस्थान के स्वयंसेवकों ने क्षेत्र के विभिन्न गाँवो मे जरूरतमन्‍दों को सेवईयाँ बाँटी और सबको ईद का मुबारकबाद दिया । लाकडाउन की वजह से लोगों का कामधन्‍धा प्रभावित हुआ है जिससे रोज कमाने खाने वालो को समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है, इसी को ध्‍यान मे रखते हुए स्वयंसेवकों ने यह निर्णय लिया कि जो लोग लाकडाउन की वजह से कामधन्‍धा नही कर पा रहे हैं, उनका त्‍यौहार खराब न हो और उनकी कुछ मदद की जाय ।इस कार्य मे नगर पंचायत के आजाद चौक के प्रसिद्ध ब्‍यवसायी श्री सुरेश गुप्ता और गाँधी चौक के प्रसिद्ध ब्‍यवसायी श्री शैलेन्‍द्र बर्नवाल ने संस्‍था का सहयोग किया, जिसकी वजह से संस्‍था जरूरतमन्‍दों को खुशी खुशी त्‍योहार मनाने मे कुछ मदद कर सकने मे कामयाब हो पायी। संत रविदास कल्याण संस्थान इन दोनो ब्‍यापारी बन्‍धुओ का हार्दिक आभार ब्‍यक्‍त करती है।


संस्‍था के स्वयंसेवकों दीपक, विकास,ज्ञानप्रकाश, गोलू अंसारी, अंकित और मनीश द्वारा भीम आर्मी के प्रदेश पदाधिकारी श्री अक्षय कुमार के नेतॄत्‍व मे मझौली, नवलपुर और सलेमपुर नगरपंचायत के विभिन्न मुहल्‍लो मे जरूरतमन्‍दो के घर घर जाकर ईद की बधाई दी गयीं और जरूरतमन्‍द परिवारो मे सेवईयाँ बाँटी गयी । लार टाउन क्षेत्र मे दिवाकर देव के नेतृत्व मे अनूप और प्रिन्‍स कुमार ने पकड़ी, बरडीहा सहित आसपास के गॉवो मे घर घर जाकर ईद की बधाईयाँ दी और जरुरतमन्‍दो को सेवईयॉ बाँटी।
मईल क्षेत्र मे संस्‍था के ब्‍यवस्‍थापक रतन भारती के नेतृत्व मे पंकज कुमार और राहुल आजाद ने बगहाँ, बगही, मईल, नरियाँव और आसपास के गाँवों मे लोगो को ईद का मुबारकवाद दिया और जरूरतमन्‍द परिवारों मे सेवईयाँ बाँटी।


भागलपुर और आसपास के गाँवो बलिया, सहियाँगढ, तकिया, धरहरा और अन्य आसपास के गाँवों मे उमेश कुमार के नेतृत्व मे नौशाद, गुड्‍डू, इश्राफिल, और अलीशेर ने लोगों को ईद का मुबारकवाद दिया और जरूरतमंद लोगों मे सेवईयाँ बाँटी। संस्‍था सभी नागरिको को ईद का मुबा रकबाद देते हुये और लाकडाउन का पालन करते हुये, शान्ति और प्रेपपूर्वक हँसीखुशी त्योहार मनाने की अपील करती है।


सभी को प्रेम और भाईचारे के त्योहार ईद का मुबारकबाद