सलेमपुर, देवरिया। नगरके सेंटपाल स्कूल के प्रबन्धक विनोद मिश्रा के पिता श्री पारसनाथ मिश्र का निधन बुधवार को सायं 8 बजे हो गया जो सलेमपुर तहसील के तारा परसिया गाव के निवासी रहे श्री मिश्र के निधन की जानकारी मिलते ही नगर के प्रमुख समाजसेवी व राजनीतिक पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता परीवार को संवेदना प्रकट करने हेतु उनके सलेमपुर टिचर कालोनी मे निवास स्थान पर पहुच कर परिवार को ढ़ाढस दिलाये गुरूवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ। पारसनाथ मिश्र जी के निधन पर भाजपा नेता जयनाथ ऊर्फ गुड्डन, शिवाकांत तिवारी, अभय तिवारी, भोला मिश्रा, उमाकांत मिश्र, ब्रिजेश उपाध्याय, त्रीपुनायक बिस्वकर्मा, ओंम प्रकाश मिश्र, नागेन्द्र सिंह, डाo प्रदुम्मन पांडेय व नगर के सभी शिक्षण संस्थान के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने परिवार के प्रति शोक जताया है।
शिवाकान्त तिवारी